नई दिल्ली : Anganwadi Workers Salary Hike : आने वाले कुछ दिनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। प्रदेश की सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
Anganwadi Workers Salary Hike : मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आंगनबाड़ी कार्यकताओं का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम ममता ने बुधवार को इस अप्रैल से आंगनबाड़ी और उनके सहायकों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक पारिश्रमिक 8,250 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए कर दिया गया है, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहायकों का मासिक पारिश्रमिक 750 रुपए बढ़ा दिया गया है और यह अगले महीने से लागू होगा। मुख्यमंत्री ने एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) कर्मियों के लिए प्रति माह 500 रुपए की बढ़ोतरी की भी घोषणा की।