आंध्र प्रदेश की ‘भ्रष्ट’ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार चार जून के बाद अतीत की बात हो जाएगी: मोदी

आंध्र प्रदेश की ‘भ्रष्ट’ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार चार जून के बाद अतीत की बात हो जाएगी: मोदी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 12:58 AM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 12:58 AM IST

(तस्वीरों के साथ)

विजयवाड़ा, आठ मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार चार जून के बाद अतीत की बात हो जाएगी क्योंकि जनता उसके ‘‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और माफिया राज’’ से उब चुकी है।

मोदी ने यहां रोड शो करने के बाद यह कही।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस की संस्कृति के साथ मजबूत संबंध के कारण वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने केवल भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और माफिया राज को बढ़ावा दिया है। आंध्र प्रदेश वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह तंग आ चुका है। चार जून को यह सरकार अतीत की बात हो जाएगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में दक्षिणी राज्य में यात्रा करने के बाद, उन्हें विश्वास हो गया कि लोग बड़ी संख्या में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना के गठजोड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।

उन्होंने रोड शो को यादगार बताते हुए कहा कि महिलाएं और युवा मतदाता समर्थन की इस लहर को बढ़ा रहे हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगियों तेदेपा, भाजपा और जनसेना के लिए प्रचार करने के वास्ते बुधवार को यहां एक रोड शो किया।

अन्नामय्या जिले के कलिकिरी में एक जनसभा के बाद, मोदी ने शाम को एनटीआर जिले के विजयवाड़ा में बांदर रोड पर इंदिरा गांधी नगर स्टेडियम से अपना रोड शो शुरू किया। रोड शो के लिए शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये थे।

जनसेना प्रमुख पवन कल्याण और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू रोड शो में शामिल हुए। रोड शो बेंज सर्कल के निकट समाप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेदेपा और जनसेना के सैकड़ों समर्थक प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए थे।

मोदी, नायडू और कल्याण ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।

एक घंटे से अधिक समय तक चले रोड शो के दौरान कई समर्थकों ने तीनों नेताओं की तस्वीरें खींची।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीट और विधानसभा की 175 सीट के लिए एक साथ च13 मई को चुनाव होना है। परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष