Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर बस-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिसके बाद इन सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई।
Andhra Pradesh Road Accident: मिली जानकारी के मुताबिक, 40 यात्रियों से भरी बस बापट्ला से हैदराबाद जा रही थी। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसा चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनक के पास हुई। बताया गया कि बस चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। हादसा इतनी जोर का था कि टक्कर के बाद बस और ट्रक में आग लग गई है। जिससे 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हो गए। बताया गया कि ये सभी बापटला से वोट डालकर वापस लौट रहे थे।
▶️पालनाडु, आंध्र प्रदेश: बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकालूरिपेट में एक लॉरी से टकरा गई।
▶️टक्कर के कारण बस और लॉरी में आग लग गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है।
▶️घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया है: चिलकालूरिपेट ग्रामीण पुलिस स्टेशन… pic.twitter.com/QwyUzJdvsW
— IBC24 News (@IBC24News) May 15, 2024
CM Dhami Meet PM Modi: सीएम धामी ने की पीएम…
51 mins ago