आंध्र प्रदेश सरकार ने बापटला बलात्कार-हत्या मामले में अनुग्रह राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये की

आंध्र प्रदेश सरकार ने बापटला बलात्कार-हत्या मामले में अनुग्रह राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये की

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 09:39 PM IST

चिराला (आंध्र प्रदेश), 21 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बापटला जिले के एपुरुपालेम गांव की 21 वर्षीय युवती के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जिसकी संभवत: बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।

गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता ने कहा कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अनुग्रह राशि में बढ़ोतरी की है।

शुक्रवार सुबह गांव के सीतारामपुरम क्षेत्र में रेल पटरी के पास युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था। अनीता ने घटनास्थल का जायजा भी लिया।

अनीता ने घटनास्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘अपराधियों को 48 घंटे में पकड़ लिया जाना चाहिए। इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए और मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।’

गृह मंत्री के अनुसार, महिला एक गरीब परिवार से थी और सिलाई का काम करके अपना गुजारा करती थी, जबकि उसके पिता बुनकर थे।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हत्या की जांच के लिए पुलिस के पांच दलों का गठन किया गया है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश