आंध्र प्रदेश : मंदिर का रथ जलाए जाने के मामले में पांच लोग पकड़े गये

आंध्र प्रदेश : मंदिर का रथ जलाए जाने के मामले में पांच लोग पकड़े गये

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 03:58 PM IST

अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), 24 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले के एक गांव में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने हनुमान मंदिर के रथ को कथित रूप से आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

अनंतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) पी. जगदीश ने बताया कि घटना सांप्रदायिक नहीं है बल्कि एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झगड़े का परिणाम है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सांप्रदायिक नहीं है… दो साल पहले दो लोगों ने इसके लिए चंदा दिया था और उनके बीच मतभेद पैदा हो गया था।’’

पुलिस के अनुसार, इस रथ को सार्वजनिक स्थान पर रखने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और दानकर्ताओं को इसे अपने घर में रखने को कहा गया।

जगदीश ने बताया कि बातचीत के बाद रथ को खड़ा करने के लिए एक शेड बनाने पर सहमति बनी थी, लेकिन मंगलवार सुबह अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर रथ में आग लगा दी।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। गांव के ही विरोधी गुट के सदस्यों का इस घटना के पीछे हाथ होने का संदेह है।

मंगलवार सुबह इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन अबतक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

इस बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना का संज्ञान लिया और जिले के अधिकारियों से इस बारे में पूछा।

घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

भाषा

राजकुमार सुरभि

सुरभि