आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तेलंगाना में राहत-बचाव के लिए एक करोड़ रुपये दिए

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तेलंगाना में राहत-बचाव के लिए एक करोड़ रुपये दिए

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 12:40 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 12:40 PM IST

हैदराबाद, 11 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तेलंगाना में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के वास्ते राज्य के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को बुधवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अभिनय से राजनीति में आए पवन कल्याण ने रेड्डी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया।

तेलंगाना में इस महीने की शुरुआत में हुई भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य सरकार ने प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आपदा के कारण 5,438 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव