आंध्र प्रदेश में कारोबारी और उसके परिवार के तीन सदस्य घर में मृत मिले

आंध्र प्रदेश में कारोबारी और उसके परिवार के तीन सदस्य घर में मृत मिले

आंध्र प्रदेश में कारोबारी और उसके परिवार के तीन सदस्य घर में मृत मिले
Modified Date: March 30, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: March 30, 2025 5:22 pm IST

मदकासिरा, 30 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले में एक कारोबारी और उसके परिवार के तीन सदस्य रविवार को अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इन लोगों ने आर्थिक तंगी और परिवार की आंतरिक समस्याओं के कारण सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली।

अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान कृष्ण चारी, उसकी पत्नी सरला और दंपति के दो बेटों के रूप में हुई है। चारी की मदकासिरा के गांधी बाजार क्षेत्र में स्वर्ण आभूषणों की दुकान है।

 ⁠

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “परिवार ने सायनाइड का सेवन कर लिया, जो स्वर्ण आभूषणों के कारोबार से जुड़े होने के कारण उसे उपलब्ध था।”

अधिकारी के अनुसार, चारी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और कर्ज में डूबा हुआ था। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई-बहनों की सफलता से कथित तौर पर जलता था।

अधिकारी के मुताबिक, चारी के पिता ने घर में चारों शव देखकर पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को घर की तलाशी के दौरान सायनाइड की खाली बोतल मिली, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी मौत सायनाइड के सेवन से हुई।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के पीछे की वजह जानने के लिए चारी के टूटे हुए मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि इस बात का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है कि क्या परिवार ने वित्तीय संकट के कारण आत्महत्या कर ली या फिर उनकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण है।

भाषा प्रीति पारुल

पारुल


लेखक के बारे में