पालमनेरू (आंध्र प्रदेश), 13 सितंबर (भाषा) बेंगलुरू जा रही एपीएसआरटीसी की एक बस शुक्रवार को एक ट्रक से टकरा गयी, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना चित्तूर जिले के पालमनेरू मंडल के पास मोगिली घाट रोड पर हुई।
पुलिस के अनुसार, ट्रक डिवाइडर पार कर बस से टकरा गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने सात शवों की पहचान कर ली है और दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप