Anant-Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी से पहले होटल में कमरे बुक करना हुआ महंगा, आसमान छू रहे दाम, बुकिंग में आया उछाल |

Anant-Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी से पहले होटल में कमरे बुक करना हुआ महंगा, आसमान छू रहे दाम, बुकिंग में आया उछाल

Anant-Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी से पहले होटल में कमरे बुक करना हुआ महंगा, आसमान छू रहे दाम, बुकिंग में आया उछाल

Edited By :   Modified Date:  July 10, 2024 / 05:15 PM IST, Published Date : July 10, 2024/5:15 pm IST

मुंबई। Anant-Radhika Wedding: भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के चर्चे हर जगह हैं। इन दिनाें ये हाई लेवल शादी लोगों का एक्‍साइटमेंट बढ़ा रही है। वहीं इस हफ्ते अनंत अंबानी की शादी के चलते मुंबई के शीर्ष लग्जरी होटलों में कमरों के दाम आसमान छू रहे हैं। 11 से 17 जुलाई तक कमरों की बहुत मांग है।12 जुलाई को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्समें Jio World Convention Centre में होने वाली शादी के कारण लग्जरी होटलों में कीमतें आसमान छू गई हैं। फोर सीजन्स मुंबई जैसे प्रतिष्ठित होटल 12 जुलाई को प्रेसिडेंशियल सूट के लिए 5 लाख रुपये प्रति रात  चार्ज कर रहे हैं।

Read More: Mumbai Hit and Run Case : हिट एंड रन के आरोपी मिहिर शाह को16 जुलाई तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश 

वसूले जा रहे इतने पैसे

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बांद्रा कुर्ला में ट्राइडेंट के पास 11 और 12 जुलाई को कोई कमरा उपलब्ध नहीं है, जबकि सोफिटेल मुंबई BKC 11 जुलाई की रात के लिए 66,434 रुपये चार्ज कर रहा है। नरीमन पॉइंट स्थित ट्राइडेंट उसी तारीख के लिए कमरे 36,875 रुपये में दे रहा है, और ITC ग्रैंड सेंट्रल का दाम 25,370 रुपये है। ओबेरॉय मुंबई 63,130 रुपये वसूल रहा है और ताज द ट्रीज में 42,362 रुपये में कमरे उपलब्ध हैं। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास होलीडे इन में एक कमरे की कीमत 25,699 रुपये है।

Read More: VD Sharma Statement: ‘शंकराचार्य जी राहुल गांधी मंदबुद्धि को बुद्धि देने का आशीर्वाद दें’- जानें वीडी शर्मा क्यों कही ये बात 

ये चीजें भी हुई महंगी

वहीं कुछ होटलों में कीमतों में भारी उछाल आई है। एक होटल जो आम तौर पर 13,000 रुपये चार्ज करता है, वह अब 14 जुलाई को 91,350 रुपये प्रति रात का हवाला दे रहा है। इस ड्रामेटिक मूल्य वृद्धि शादी के उच्च-प्रोफ़ाइल प्रकृति को दर्शाती है, जो दुनिया भर के मेहमानों को आकर्षित कर रही है। शादी का असर सिर्फ होटल की कीमतों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर हवाई यात्रा, कैटरिंग, फूलों की सजावट और अन्य सेवाओं पर भी पड़ रहा है. यह शादी मुंबई में एक बड़ा आयोजन है जिससे शहर में रौनक आ गई है!

Anant-Radhika Wedding:  बताया गया किBKC के मुख्य होटल यात्रा और होटल वेबसाइटों के अनुसार पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। ट्राइडेंट BKC में कमरे की कीमत 9 जुलाई को 10,250 रुपये प्रति रात प्लस कर है, जो 15 जुलाई को 16,750 रुपये प्लस कर और 16 जुलाई को 13,750 रुपये प्लस कर तक बढ़ जाती है। होटल की वेबसाइट पर 10 से 14 जुलाई तक कमरे “बिक चुके” हैं। “11 से 17 तक, BKC और हवाई अड्डे के आसपास, मुख्य रूप से चेन होटलों में कमरों की मांग बहुत ज्यादा है,” मिली जानकारी के अनुसार, ट्राइडेंट BKC 11 जुलाई के लिए बिक चुका है, और सोफिटेल, JW मैरियट और द लीला जैसे अन्य होटलों में 25-30% कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp