दरअसल, अंबानी परिवार की शाही शादी में साड़ियों का ऑर्डर मिलने के बाद बुनकर काफी खुश हैं। गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने इसको लेकर कहा, ‘कुछ साड़ियां अंबानी परिवार ने मुंबई मंगवाई है, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं। इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत एक लाख रुपए से शुरू होकर पांच लाख रुपए तक की हैं। इसके साथ ही उऩ्होंने बताया कि 10 से 15 साड़ियां बनानी है जिन्हें असली जरी से तैयार किया जाएगा। इन तैयार साड़ियों में 2-3 जुलाई तक मुंबई पहुंचाना है। गुलाबी रंग की साड़ियां ज़्यादा पसंद की गई हैं। इनमें सबसे खास हज़ारा बूटी बनारसी साड़ी को पसंद किया गया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अंगिका हथकरघा, गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने कहा, “कुछ साड़ियां उन्होंने(अंबानी परिवार) मुंबई मंगवाई है, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं। इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत एक लाख रुपए से… https://t.co/jIdIbu58fp pic.twitter.com/0YgNiYIBBr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
मांग बढ़ाने के लिए कर में कटौती और गरीबों को…
59 mins ago