Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका की शादी में चार चांद लगाएंगी सोने चांदी से बनी बनारसी साड़ियां, लाखों में है कीमत |

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका की शादी में चार चांद लगाएंगी सोने चांदी से बनी बनारसी साड़ियां, लाखों में है कीमत

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका की शादी में चार चांद लगाएंगी सोने चांदी से बनी बनारसी साड़ियां, लाखों में है कीमत

Edited By :   Modified Date:  June 30, 2024 / 09:45 AM IST, Published Date : June 30, 2024/9:45 am IST

Anant-Radhika Wedding:  देश के जाने-माने उद्योग घराने में गिने जाने वाले अंबानी परिवार की शाही शादी की तैयारी की धूम जारी है। बीते दिनों नीता अंबानी ने धर्म नगरी काशी में बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा को बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान नीता अंबानी शहर की कई दुकानों पर पहुंचकर साड़ियों की खरीदारी भी की थी। अंबानी परिवार से साड़ियों के ऑर्डर मिलने पर बनारस के बुनकर काफी खुश हैं। वहीं बताया गया कि ये कोई साधारण साड़ी नहीं बल्कि सोने और चांदी से जड़ित साड़ी होगी जिसकी कीमत लाखों में है।

Read More: No Water Supply In Bhopal: राजधानी के इन इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा जलसंकट का सामना, जानें वजह 

दरअसल, अंबानी परिवार की शाही शादी में साड़ियों का ऑर्डर मिलने के बाद बुनकर काफी खुश हैं। गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने इसको लेकर कहा, ‘कुछ साड़ियां अंबानी परिवार ने मुंबई मंगवाई है, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं। इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत एक लाख रुपए से शुरू होकर पांच लाख रुपए तक की हैं। इसके साथ ही उऩ्होंने बताया कि 10 से 15 साड़ियां बनानी है जिन्हें असली जरी से तैयार किया जाएगा। इन तैयार साड़ियों में 2-3 जुलाई तक मुंबई पहुंचाना है। गुलाबी रंग की साड़ियां ज़्यादा पसंद की गई हैं। इनमें सबसे खास हज़ारा बूटी बनारसी साड़ी को पसंद किया गया है।

Read More: Diesel Price Today: डीजल की कीमत में सीधे 15 रुपए की बढ़ोतरी! पेट्रोल भी रुलाएगा बाइकर्स को, कल से लागू होगा नया रेट

Anant-Radhika Wedding: बता दें कि यह ग्रैंड वेडिंग 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी। इस कार्यक्रम में परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसमें हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं शादी के अगले ही दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है।वहीं 14 जुलाई को इस भव्य शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इसमें देश दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp