Anant-Radhika Wedding: शुरू हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में, 'मामेरू' समारोह में शामिल हुआ अंबानी परिवार |

Anant-Radhika Wedding: शुरू हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में, ‘मामेरू’ समारोह में शामिल हुआ अंबानी परिवार

Anant-Radhika Wedding: शुरू हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में, 'मामेरू' समारोह में शामिल हुआ अंबानी परिवार

Edited By :   Modified Date:  July 4, 2024 / 07:28 AM IST, Published Date : July 4, 2024/7:28 am IST

मुंबई। Anant-Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है। कल यानी 3 जुलाई को अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया पर मामेरू सेरेमनी रखी गई है, जिसके साथ ही शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है। गुजराती परिवार में ‘मामेरू’ रस्म का बहुत महत्व है। इस रस्म में दुल्हन को उसके मामा से उपहार मिलते हैं जिसमें पारंपरिक साड़ियां, आभूषण और अन्य ज़रूरी सामान शामिल होते हैं। वहीं इस समारोह में पूरा अंबानी परिवार एक साथ नजर आया। साथ ही कई मेहमान भी शामिल हुए।

Read More: Ram Mandir Dress Code: राम मंदिर के पुजारियों के लिए नया ड्रोस कोड हुआ लागू, अब भगवा की जगह पहनेंगे पीले वस्त्र, मोबाइल पर भी लगा प्रतिबंध

की गई खास सजावट

दरअससल, 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत गरीब और वंचितों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम से हुआ है। वहीं कलअंबानी परिवार में शादी की अहम रस्म मामेरु निभाई गई। मामेरु रस्म के दौरान मुकेश अंबानी अपनी पोती को गोद लिए गेट पर मेहमानों के स्वागत के लिए मुस्तैद नजर आए थे। वहीं इस रस्म के लिए एंटीलिया को लाल, गुलाबी और नारंगी फूलों से सजाया गया है। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए चारों तरफ गोल्डन लाइट भी लगाई गई थी।

क्या है मामेरू रस्म

मामेरू एक गुजराती वेडिंग ट्रेडिशन है, जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं। आमतौर पर इस सेरेमनी में दुल्हन को पैनेतर साड़ी,ज्वेलरी, हाथीदांत या सफेद चूड़ा उसके चाचा मामा की तरफ से दिया जाता है। इसके अलावा गिफ्ट के तौर पर मिठाई और सूखे मेवे भी ट्राउसो ट्रे में खूबसूरती से पैक करके दिया जाता है। इस समारोह के दौरान पूरा परिवार इकठ्ठा होकर लड़का-लड़की को खूब आशीर्वाद भी देते हैं।

Read More: Team India Return Home: स्वदेश लौटी विश्व विजेता टीम इंडिया.. दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय समर्थको का जमावड़ा, लग रहे जमकर नारे

Anant-Radhika Wedding: बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी के लिए सभी मेहमानों को ‘सेव द डेट’वाले इनविटेशन कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। कार्यक्रम के मुताबिक 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें देश-विदेश के कई मेहमान शामिल होंगे।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp