मुंबई। Anant-Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है। कल यानी 3 जुलाई को अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया पर मामेरू सेरेमनी रखी गई है, जिसके साथ ही शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है। गुजराती परिवार में ‘मामेरू’ रस्म का बहुत महत्व है। इस रस्म में दुल्हन को उसके मामा से उपहार मिलते हैं जिसमें पारंपरिक साड़ियां, आभूषण और अन्य ज़रूरी सामान शामिल होते हैं। वहीं इस समारोह में पूरा अंबानी परिवार एक साथ नजर आया। साथ ही कई मेहमान भी शामिल हुए।
मामेरू एक गुजराती वेडिंग ट्रेडिशन है, जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं। आमतौर पर इस सेरेमनी में दुल्हन को पैनेतर साड़ी,ज्वेलरी, हाथीदांत या सफेद चूड़ा उसके चाचा मामा की तरफ से दिया जाता है। इसके अलावा गिफ्ट के तौर पर मिठाई और सूखे मेवे भी ट्राउसो ट्रे में खूबसूरती से पैक करके दिया जाता है। इस समारोह के दौरान पूरा परिवार इकठ्ठा होकर लड़का-लड़की को खूब आशीर्वाद भी देते हैं।
Anant-Radhika Wedding: बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी के लिए सभी मेहमानों को ‘सेव द डेट’वाले इनविटेशन कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। कार्यक्रम के मुताबिक 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें देश-विदेश के कई मेहमान शामिल होंगे।
#WATCH मुंबई: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी और उनके पति मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी से पहले ‘ममेरू समारोह’ में शामिल हुए। pic.twitter.com/8kULvMebtV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
प्रियंका ने मां, भाई, पति और जनता का आभार जताया
33 mins agoअसम में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार…
35 mins ago