Anant-Radhika Sangeet Night: बेटे की संगीत में नीता अंबानी ने बहू को भी दी मात, गुलाबी लहंगा-हीरों का हार पहन लूटी महफिल |

Anant-Radhika Sangeet Night: बेटे की संगीत में नीता अंबानी ने बहू को भी दी मात, गुलाबी लहंगा-हीरों का हार पहन लूटी महफिल

Anant-Radhika Sangeet Night: बेटे की संगीत में नीता अंबानी ने बहू को भी दी मात, गुलाबी लहंगा-हीरों का हार पहन लूटी महफिल

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2024 / 04:48 PM IST
,
Published Date: July 6, 2024 4:48 pm IST

Anant-Radhika Sangeet Night:  देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। जिसकी चर्चा चारों तरफ जमकर हो रही है। अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। भले ही राधिका-अनंत की शादी 12 जुलाई को है, लेकिन अंबानी फैमिली में इसका जश्न मार्च से ही शुरू हो गया था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मामेरु रस्म और गरबा नाइट के बाद शुक्रवार को यानी 5 जुलाई की रात मुंबई में कपल के लिए अंबानी परिवार की ओर से भव्य संगीत समारोह आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हुए। इस दौरान मां नीता अंबानी के लुक ने महफिल में चार चांद लगा दिए। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर परिसर में भाई लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ स्थापित की जाएगी 25 नई मूर्तियां, साल के अंत तक पूरा होगा निर्माण

दरअसल, अनंत अंबानी और बहू राधिका की संगीत नाइट में नीता अंबानी का लुक सामने आया तो हर बार की तरह इस बार भी उनके लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया। नीता ने गुलाबी लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के डिजाइन किए गए इस लहंगे में हैवी वर्क था। नीता अंबानी हमेशा से भारतीय शिल्प-कला का सपोर्ट करती रही हैं और हमेशा उसे अपने पहनावे में जगह देती हैं।

Today News Live Update 06 July 2024 : बजट की तारीखों का हुआ ऐलान, 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट 

Anant-Radhika Sangeet Night:  बता दें के नीता अंबानी के  इस जड़ाऊ लहंगे में काफी भारी काम देखने को मिला। नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड की जूलरी पहनी थी। इसमें एक हार, माथा पट्टी और कंगन शामिल था जो उनके लुक को पूरा करता है। इस फंक्शन के लिए मिसेज अंबानी ऐसे ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचीं कि उनके सामने तो राधिका भी कहीं नहीं टिकी। वहीं, नीता ने  हार्ट शेप डायमंड रिंग और दोनों हाथों में पहने हुए 3-3 डायमंड के कंगन भी किसी से नहीं छुपे। उनके इस लुक ने महफिल लूट ली।

 
Flowers