Anant-Radhika Sangeet Night: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। जिसकी चर्चा चारों तरफ जमकर हो रही है। अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। भले ही राधिका-अनंत की शादी 12 जुलाई को है, लेकिन अंबानी फैमिली में इसका जश्न मार्च से ही शुरू हो गया था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मामेरु रस्म और गरबा नाइट के बाद शुक्रवार को यानी 5 जुलाई की रात मुंबई में कपल के लिए अंबानी परिवार की ओर से भव्य संगीत समारोह आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हुए। इस दौरान मां नीता अंबानी के लुक ने महफिल में चार चांद लगा दिए। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल, अनंत अंबानी और बहू राधिका की संगीत नाइट में नीता अंबानी का लुक सामने आया तो हर बार की तरह इस बार भी उनके लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया। नीता ने गुलाबी लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के डिजाइन किए गए इस लहंगे में हैवी वर्क था। नीता अंबानी हमेशा से भारतीय शिल्प-कला का सपोर्ट करती रही हैं और हमेशा उसे अपने पहनावे में जगह देती हैं।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
6 hours ago