Anant Radhika Couple Dance: ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे…सॉन्ग पर अनंत-राधिका ने किया डांस, रोमांटिक केमेस्ट्री से लूटी वाहवाही |

Anant Radhika Couple Dance: ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे…सॉन्ग पर अनंत-राधिका ने किया डांस, रोमांटिक केमेस्ट्री से लूटी वाहवाही

Anant Radhika Couple Dance: ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे…सॉन्ग पर अनंत-राधिका ने किया डांस, रोमांटिक केमेस्ट्री से लूटी वाहवाही

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2024 / 09:02 AM IST
,
Published Date: March 4, 2024 9:02 am IST

Anant Radhika Couple Dance: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। देश विदेश से नामी हस्तियों ने इस प्री वेडिंग कार्यक्रम में शिरकत किया । इस खास कार्यक्रम में फेमस सिंगर रिहाना ने अपने गानों से लोगों का दिन बना दिया। स्टार स्टडेड इस इवेंट में पहले दिन सबकी नजर पॉप सिंगर रिहाना पर रही, जिन्होंने अपने गानों से लोगों का दिन बना दिया। इस प्री वेडिंग में तीनों किंग खान शाहरुख, सलमान और आमिर खान तक ने धुआधार परफॉर्मेंस दिया।

Read More: Anant Radhika Pre-Wedding: राधिका मर्चेंट ने अपने डांस से बताया संस्कृति और सनातन धर्म के मायने, जीता मेहमानों का दिल 

Anant Radhika Couple Dance: वहीं इस बीच अनंत और राधिका के भी डांस वीडियो आ गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैष साथ ही हर कोई इस कपल डांस की खूब तारीफ कर रहा है। अपने प्री वेडिंग कार्यक्रम में इस रॉयल कपल ने ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ पर डांस किया जिसका वीडियो खुब वायरल हुआ। इस दौरान दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आए। कपल के इस डांस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers