Anant Radhika Wedding में पहुंचे मेहमानों को क्या आपने देखा? John Cena से लेकर kim kardashian तक कई सेलिब्रिटीज शामिल, धूमधाम से निकली बारात |

Anant Radhika Wedding में पहुंचे मेहमानों को क्या आपने देखा? John Cena से लेकर kim kardashian तक कई सेलिब्रिटीज शामिल, धूमधाम से निकली बारात

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Live:

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2024 / 06:55 PM IST
,
Published Date: July 12, 2024 6:55 pm IST

Anant Radhika Wedding News: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज होने जा रही है। इस ऐतिहासिक शादी में शामिल होने के लिए न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया से दिग्गज लोग पहुंचे हुए हैं।

ताजा तस्वीरों में दूल्हे राजा और राधिका मर्चेंट के होने वाले पति अनंत गोल्डन कलर की बंद गले वाली शेरवानी में हैं। उनके माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मैचिंग लुक में हैं। मुकेश अंबानी ने गुलाबी रंग की शेरवानी को इस खास दिन के लिए चुना है और नीता अंबानी ने खूबसूरत गोल्डन कलर का लहंगा पहना है।

अनंत अंबानी की शादी के लिए बारात इतनी धूमधाम से निकली है कि देखने वालों की आंखें चमक रही हैं। जैसे ही एंटीलिया से फूलों से सजी कार बाहर निकली इसकी शान ने हैरान कर दिया। गाड़ी के निकलने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

अंबानी परिवार के सदस्य अनंत अंबानी की शादी के लिए शादी के वेन्यू की ओर रवाना हो गए हैं। परिवार बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स यानी बीकेसी में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इकट्ठा होगा। अनंत-राधिका को एक दूजे का होता देखने के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में आलीशान इंतजाम किए गए हैं।

अंबानी परिवार के बेटे की शादी के लिए एंटीलिया से शादी के वेन्यू के लिए रिश्तेदार, दोस्त, मेहमान निकलने लगे हैं और शादी से विजुअल्स सामने आने लगे हैं।

जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत अंबानी की शादी की बारात और मेहमानों का आगमन गेट नंबर 11 से होगा जो कि ऑफिशियल इनवाइट पर है। अनंत अंबानी की शादी की रस्मों के तहत 3 बजे से दूल्हे का साफा बांधने का कार्यक्रम है और एंटीलिया के बाहर से शहनाई, ढोल-नगाड़ों की आवाज आ रही है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि कई महान ​हस्तियां इनकी शादी में शामिल होने के लिए पहुंची हैं।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Live, Anant Radhika Wedding, kim kardashian, John Cena,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

read more: Kim-Khloe Kardashian Viral Video: अनंत राधिका की शादी में शामिल होने से पहले ऑटो रिक्शा में घूमने निकली कर्दशियन सिस्टर, जमकर वायरल हुआ वीडियो

read more: उत्तरी फ्रांस की तरफ से इंग्लिश चैनल को पार करने की कोशिश में चार प्रवासियों की मौत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers