Anant Radhika Wedding News: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज होने जा रही है। इस ऐतिहासिक शादी में शामिल होने के लिए न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया से दिग्गज लोग पहुंचे हुए हैं।
ताजा तस्वीरों में दूल्हे राजा और राधिका मर्चेंट के होने वाले पति अनंत गोल्डन कलर की बंद गले वाली शेरवानी में हैं। उनके माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मैचिंग लुक में हैं। मुकेश अंबानी ने गुलाबी रंग की शेरवानी को इस खास दिन के लिए चुना है और नीता अंबानी ने खूबसूरत गोल्डन कलर का लहंगा पहना है।
अनंत अंबानी की शादी के लिए बारात इतनी धूमधाम से निकली है कि देखने वालों की आंखें चमक रही हैं। जैसे ही एंटीलिया से फूलों से सजी कार बाहर निकली इसकी शान ने हैरान कर दिया। गाड़ी के निकलने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
अंबानी परिवार के सदस्य अनंत अंबानी की शादी के लिए शादी के वेन्यू की ओर रवाना हो गए हैं। परिवार बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स यानी बीकेसी में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इकट्ठा होगा। अनंत-राधिका को एक दूजे का होता देखने के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में आलीशान इंतजाम किए गए हैं।
अंबानी परिवार के बेटे की शादी के लिए एंटीलिया से शादी के वेन्यू के लिए रिश्तेदार, दोस्त, मेहमान निकलने लगे हैं और शादी से विजुअल्स सामने आने लगे हैं।
जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत अंबानी की शादी की बारात और मेहमानों का आगमन गेट नंबर 11 से होगा जो कि ऑफिशियल इनवाइट पर है। अनंत अंबानी की शादी की रस्मों के तहत 3 बजे से दूल्हे का साफा बांधने का कार्यक्रम है और एंटीलिया के बाहर से शहनाई, ढोल-नगाड़ों की आवाज आ रही है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि कई महान हस्तियां इनकी शादी में शामिल होने के लिए पहुंची हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#WATCH | Actors Varun Dhawan and Kriti Sanon arrive at Jio World Convention Centre to attend Anant Ambani-Radhika Merchant wedding ceremony pic.twitter.com/tCImJVqQxw
— ANI (@ANI) July 12, 2024
read more: उत्तरी फ्रांस की तरफ से इंग्लिश चैनल को पार करने की कोशिश में चार प्रवासियों की मौत