मुंबई। Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding : दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं 14 जुलाई को भव्य वेडिंग रिसेप्शन दिया जाएगा। इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट सामने आ चुकी है। कपल के शादी में बॉलीवुड से लेकर बड़े-बड़े राजनितिक दिग्गज शिरकत करने वाले हैं। इस शादी में देश विदेश की कई मशहूर हस्तियां शामिल होने वाली है।
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। दरअसल, पीएम मोदी 13 जुलाई को मुंबई का दौरा करेंगे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वह अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख़्यमंत्री पवन कल्याण और सीएम ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज नेता अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होंगे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे। बता दें कि अनंत और राधिका की शादी को लेकर मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की हैं। 12 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के पास यातायात को एक अलग मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया था।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में सिक्योरिटी बेहद टाइट होने वाली है। वहीं सिक्योरिटी टीम में 10 NSG कमांडो और पुलिस अफसर, 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस और मुंबई पुलिस के जवान बीकेसी में तैनात रहेंगे। इसके अलावा वीवीआईपी गेस्ट को लाने और ले जाने के लिए फाल्कन-2000 समेत 100 प्राइवेट जेट तैयार खड़े रहेंगे। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि कपल अपनी शादी में फ्लैश मॉब संग एंट्री करने वाले हैं। वह कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट की देखरेख में 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे। वहीं मनीष मल्होत्रा ने रिलायंस फाउंडेशन के ‘स्वदेश’ के कारीगरों के साथ मिलकर शादी के सारे आउटफिट्स डिजाइन किए हैं।
पंजाब के तरन तारन शहर में मुठभेड़ के बाद वांछित…
41 mins agoचाय, कॉफी पीने से कम होता है सिर और गले…
58 mins ago