उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने चीनी पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब, टिक टॉक बैन करने पर भारत के लिए कही थी ये बात…

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने चीनी पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब, टिक टॉक बैन करने पर भारत के लिए कही थी ये बात...

  •  
  • Publish Date - July 1, 2020 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने बीते सोमवार को टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया था। इसके बाद से सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। भारत सरकार इस फैसले से कई चीनी कंपनी हिल गए हैें। भारत सरकार के इस फैसले पर चीन के एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर चीन के लोग भारतीय प्रॉडक्ट को बैन भी करना चाहें तो उनके पास कोई विकल्प नही हैं। इसलिए भारतीयों के पास कुछ होना चाहिए जो राष्ट्रवाद से ज्यादा महत्वपूर्ण हो।

Read More: गुरुवार 11 बजे शिवराज कैबिनेट के नए मंत्री लेंगे शपथ, सिंधिया समर्थक इन नेताओं को आया सीएम हाउस से फोन

पत्रकार हू शिजिन के ट्वीट पर भारत के नामी उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि यह कमेंट भारतीय कंपनियों के लिए सबसे प्रभावी कारक हो सकता है। उन्होंने इस प्रोवोकेशन के लिए हू शिजिन को शुक्रिया भी कहा है। साथ में यह भी चेतावनी दी कि इससे हम दिशा में काफी तेजी से आगे बढ़ेंगे।

Read More: तिल्दा में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में आज 46 मरीजों की पुष्टि, पुलिस हेडक्वाटर के 9 कर्मचारी हुए संक्रमित

‘चिंगारी ऐप ने लगाई आग’
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर चिंगारी ऐप की धूम मची हुई है। ऐप्पल स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग ऐप की कैटिगरी में चिंगारी नंबर वन पर दिख रहा है और इसे 4.1 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसी तरह यह ऐप अन्य स्टोर के ‘टॉप फ्री ऐप्स’ की लिस्ट में ये नंबर 2 पर पहुंच गया है। चिंगारी ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। वहीं इसे अब तक 25 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। रोजाना लाखों यूजर्स इसे डाउनलोड कर रहे हैं। आखिर चिंगारी ऐप में क्या खास है जो यूजर्स इसके दीवाने हो रहे हैं। इस ऐप के बारे में पूरी डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read More: कोरोना संकट के बीच गृह मंत्रालय ने इन 9 लोगों को घोषित किया आतंकवादी, बब्बर खालसा के नेता वाधवा सिंह भी लिस्ट में