पंजाब के पटियाला में पुलिस चौकी के पास विस्फोट जैसी आवाज सुनी गयी
पंजाब के पटियाला में पुलिस चौकी के पास विस्फोट जैसी आवाज सुनी गयी
चंडीगढ़, एक अप्रैल (भाषा) पंजाब के पटियाला जिले में बादशाहपुर पुलिस चौकी के पास विस्फोट जैसी आवाज सोमवार रात को सुनी गयी। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट सोमवार रात को सुना गया था, जिसके बाद पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके का दौरा किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘सोमवार देर रात विस्फोट की आवाज सुनी गई। इसकी जांच करने के लिए पुलिस दल यहां पहुंचा। हम यहां और आस-पास के इलाकों की भी जांच कर रहे हैं। हम तलाशी ले रहे हैं।’’
अधिकारी ने कहा कि पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे यह पता चले कि ग्रेनेड विस्फोट हुआ है।
पुलिस ने कहा, ‘‘अभी तक न तो हमें ऐसा कुछ मिला है, जिससे ग्रेनेड विस्फोट की पुष्टि होती हो और न ही हमें इसका कोई अवशेष मिला है। हमारी जांच चल रही है। हम पुष्टि कर रहे हैं और हम इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि अगर ग्रेनेड विस्फोट होता है तो उसका अवशेष जरूर मिलता है।
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमें कोई अवशेष नहीं मिला है। हमने खेतों में भी तलाशी ली।’’
हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी जांच जारी है।
पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।
भाषा रंजन नरेश
नरेश

Facebook



