जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी |

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 10:55 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 10:55 pm IST

जम्मू, 23 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक घने पौधशाला में घुसपैठ कर छिपे आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने चारो ओर से रविवार को घेर लिया, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच उस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सान्याल गांव के पौधशाला में शाम को तलाशी अभियान शुरू किया था। यह गांव हीरानगर सेक्टर में सीमा से डेढ़ किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस दल पर भारी गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ चली, हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पौधशाला के चारों ओर घेराबंदी मजबूत कर दी गई है और आतंकवादियों को ढेर करने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारियों के अनुसार, पौधशाला में लकड़ियां इकट्ठा करने गईं कुछ महिलाओं ने आतंकवादियों को देखा और उन्होंने बताया है कि उनकी (आतंकवादियों) संख्या पांच है।

अधिकारियों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि वे कल रात सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे और यहां छिपे बैठे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सात वर्षीय बच्ची आंचल कुमार को चोट पहुंची है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अभी तक बच्ची को चोट पहुंचने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात घटनास्थल पर हैं और आतंकवाद रोधी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

सेना की राइजिंग स्टार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने 23 मार्च को सान्याल हीरानगर क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। अभियान जारी है।’’

जिला विकास पार्षद करण कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा पौधशाला में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए शुरू किए गए अभियान के बाद पूरे इलाके में भारी गोलीबारी शुरू हो गई।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)