महाराष्ट्र के पालघर में 31वी बार आया भूकंप, ग्रामीणों ने जताई चिंता

महाराष्ट्र के पालघर में 31वी बार आया भूकंप, ग्रामीणों ने जताई चिंता

  •  
  • Publish Date - May 24, 2019 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में आज सुबह 5:41 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी रिएक्टर पैमाने में तीव्रता 3.1 मापी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र का पालघर ऐसा गांव हैं। जहां बार-बार भूकंप आ रहा है। जिसे लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका भी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें –गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, झोलाछाप डॉक्टर भागा अस्पताल छोड़कर

गौरतलब है कि नवंबर-दिसंबर, 2018 में पालघर जिले में 29 बार भूकंप आया है जिसकी तीव्रता अलग-अलग है। फरवरी और मार्च में भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र और तारापुर परमाणु पॉवर स्टेशन पास होने के कारण यहां पर ये स्थिति होने की बात करते हुए याचिका कर्ता ने कहा है कि पालघर जिले में बार-बार भूकंप आने से यहां पास ही में स्थित परमाणु सुविधाओं के कारण भारी जोखिम पैदा हो गया है।

ये भी पढ़ें –ससुराल के कुएं में मिली 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश, पुलिस को हत्या की आशंका