Earthquake In Japan। Image Credit: IBC24 File Image
Earthquake in Faridabad: नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं नदियां उफान पर हैं तो कही बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कही भूस्खलन से तबाही मची हुई तो कही भूकंप के झटके पड़ रहे हैं। ऐसा ही आज देश की राजधानी दिल्ली से लगे फरीदाबाद में सुबह भूकंप ने दस्तक दी।
सुबह 10:54 पर बेहद हल्के दर्जे का भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 थी। इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलोजी के अनुसार, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सुबह 10:54 पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। जमीन से 5 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था। इस स्तर के भूकंप को निम्न दर्जे में रखा जाता है। चूंकि भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने की वजह से क्षति की आशंका नहीं है।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली-NCR के में भूकंप के कई हल्के और मध्यम झटके महसूस किए जा चुके हैं। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और भूकंप को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। भूकंप की स्थिति में लोगों से घर से निकलकर खाली जगह पर जाने की सलाह दी जाती है। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो घर पर ही किसी टेबल या पलंग के नीचे छिपकर खुद को बचा सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि घर बनवाते समय भूकंप रोधी तकनीक का इस्तेमाल करें।