Earthquake In Myanma: बर्मा। म्यांमार में आज सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह 06:29 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर पर 4.3 तीव्रता मापी गई है। इससे पहले, रविवार रात में करीब 11 बजे जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता थी।
Earthquake In Myanma: नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 23.30 अक्षांश और 94.03 देशांतर पर स्थित था और 90 किमी की गहराई पर आया था। अभी तक किसी के हताहत होने या भौतिक क्षति की कोई रिपोर्ट ज्ञात नहीं है।
An earthquake with a magnitude of 4.3 on the Richter Scale hit Myanmar at 06:29 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/UBS3Fu8Gr7
— ANI (@ANI) October 23, 2023