ऑटो चालक ने मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्री राम’ कहने से किया इंकार, तो युवकों ने बेरहमी से कर दी पिटाई

ऑटो चालक ने मोदी जिंदाबाद' और 'जय श्री राम' कहने से किया इंकार, तो युवकों ने बेरहमी से कर दी पिटाई

  •  
  • Publish Date - August 8, 2020 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

सीकर: राजस्थान के सीकर में एक ऑटो चालक की दो युवकों ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्री राम’ कहने से इनकार कर दिया। ऑटो चालक ने यह भी आरोप लगाया है कि इस घटना में उसके दांत टूट गए और आरोपियों ने उसकी घड़ी और पैसे भी छीन लिए। मामले में पीड़ित ऑटो चालक की ​शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज कुल 385 मरीजों की पुष्टि, देर रात 61 नए मामले आए सामने

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 4 ऑटो चालक, सवारी छोड़कर सीकर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवारों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद बाइक सवार युवकों ने उससे तंबाकू मांगे, लेकिन तंबाकू नहीं दिए जाने पर उन्होंने जय श्रीराम और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए कहा। वहीं, जब ऑटो चालक ने मना किया तो युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

Read More: जबलपुर में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत, ग्वालियर में CRPF कैंप के 60 जवान कोरोना पॉजिटिव, दतिया में 35 नए मरीज