Amul Milk Price Hike: 2024 लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने सोमवार यानी तीन जून से दूध की नई कीमतें लागू करने का फैसला किया है। फेडरेशन ने कीमत में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।
अहमदाबाद: लोकसभा चुनावों के परिणाम आने से पहले ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है। गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये का इजााफा कर दिया है। दूध की बढ़ी हुई कीमतें सोमवार 3 जून से लागू होंगी।
जीसीएमएमएफ के ऐलान के अनुसार अमूल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं। अमूल ताज नाना पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
amul milk price hike अमूल की नई कीमत के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 एमएल अब 32 रुपये से 33 रुपये हो गया है। अमूल ताजा 500 एमएल 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गया है। अमूल शक्ति 500 एमएल 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गया है। अमूल ताजा छोटे पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।
अहमदाबाद में अमूल गोल्ड का 500 मिलीलीटर का पैक 33 रुपये में उपलब्ध होगा। अमूल शक्ति पैक 30 रुपये में मिलेगा, जबकि अमूल ताज़ा 27 रुपये में मिलेगा। यानी अब लोगों को एक लीटर दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे। जो चुनाव से पहले 64 रुपये प्रति लीटर था।
read more: ‘एग्जिट पोल’ पूरी तरह फर्जी, विपक्ष को हतोत्साहित करने का ‘दिमागी खेल’ : केजरीवाल
amul milk price hike,
amul milk price hike history,
amul milk price hike in gujarat,
amul milk price hike news,
amul milk rate hike,
amul milk price increase,
amul milk price increase date,
amul milk price increase 2023,
amul gold milk price increase,
amul milk price hike 2023,