रविवार को खुलेगा अमृत उद्यान, गुलाब के 140 से अधिक प्रकार के फूल, पुष्प घड़ी आकर्षण के केंद्र |

रविवार को खुलेगा अमृत उद्यान, गुलाब के 140 से अधिक प्रकार के फूल, पुष्प घड़ी आकर्षण के केंद्र

रविवार को खुलेगा अमृत उद्यान, गुलाब के 140 से अधिक प्रकार के फूल, पुष्प घड़ी आकर्षण के केंद्र

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2025 / 08:47 PM IST
,
Published Date: January 31, 2025 8:47 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) प्रसिद्ध अमृत उद्यान रविवार को आम लोगों के लिए खुलेगा। यहां 140 प्रकार के गुलाब, पुष्प घड़ी और बाल वाटिका उनके लिए आकर्षण के केंद्र होंगे।

राष्ट्रपति भवन ने बताया कि इस साल आगंतुकों को ‘प्लुमेरिया’ के पेड की एक रंग-बिरंगी श्रृंखला देखने को मिलेगी। उसने बताया कि कि प्लुमेरिया गार्डन के बगल में एक बरगद का बाग होगा।

यह बाग़ राजसी बरगद के पेड़ों का घर है, जो अपनी फैली हुई शाखाओं और जड़ों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एक मनमोहक वातावरण बनता है।

बाग के मीडिया पूर्वावलोकन के दौरान राष्ट्रपति भवन द्वारा साझा किए गए एक नोट के अनुसार यहां लगभग 220 मीटर का एक संवेदी पथ होगा जिसपर नंगे पैर चलने से इंद्रियां झंकृत होंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपप्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि लोग सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन पूर्वाह्न 10 बजे से छह बजे तक इस उद्यान में जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवेश और बुकिंग मुफ्त होगी।

पंद्रह एकड़ जमीन में फैला यह उद्यान पांच फरवरी (दिल्ली विधानसभा चुनाव), 20-21 फरवरी (राष्ट्रपति भवन में विजिटर्स कांफ्रेंस) और 14 मार्च (होली) को बंद रहेगा।

नोट में कहा गया है कि आगंतुक बाल वाटिका, ‘प्लुमेरिया थीम गार्डन‘, ‘बोनसाई गार्डन’, ‘सेंट्रल लॉन‘, ‘लॉन्ग गार्डन’ और सर्कुलर गार्डन से गुजरेंगे, जहां प्रदर्शन पर विभिन्न तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए समर्पित क्यूआर कोड होंगे।

उसमें कहा गया है, ‘‘इस वर्ष आगंतुक ट्यूलिप के साथ-साथ 140 विभिन्न प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक अन्य फूल देख सकेंगे।’’

अमृत ​​उद्यान में पिलखन वृक्ष के पास एक पुष्प घड़ी लगाई गई है जो एक अनूठी पुष्प डिजाइन का प्रतिनिधित्व करती है। उसमें फूल गोलाकार आकार में लगाए गए हैं और इसकी परिधि छोटे किनारे वाले पौधों और रंगीन कंकड़ों से घिरी हुई है।

अधिकारियों के अनुसार घड़ी समय भी प्रदर्शित करेगी।

अमृत उद्यान दो फरवरी से 30 मार्च तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers