Navneet Rana Death Threat: ‘जान से मार दूंगा….!’ लोकसभा चुनाव से पहले अमरावती सांसद को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी

Saansad Navneet Rana Death Threat: 'जान से मार दूंगा....!' लोकसभा चुनाव से पहले अमरावती सांसद को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 03:53 PM IST

Saansad Navneet Rana Death Threat: अमरावती। अमरावती की सांसद नवनीत राणा को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक ऑडियो संदेश भेज जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read More: Deepak Baij on Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की राशि अंतरण की तिथि बदलने पर भड़के पीसीसी चीफ, कहा- महिलाओं को धोखा दे रही BJP सरकार 

प्राथमिकी के मुताबिक, संदेश भेजने वाले ने निर्दलीय सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया, ”राणा को तीन मार्च को उनके फोन नंबर पर धमकी भरा संदेश मिला, जिसके बाद उनके निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज की गई।”

Read More: Jhanvi Kapoor New Movie: अब साउथ फिल्मों में जलवे बिखेरेगी जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर समेत इस सुपरस्टार संग करेगी फिल्में 

Saansad Navneet Rana Death Threat: ऑडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह अमित शाह और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने राणा के सहायक की शिकायत पर छेड़छाड़, पीछा करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच की जा रही है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें