नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण बुधवार को कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया है। तूफान का असर कोलकाता एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है। यहां चारों तरफ पानी भरा हुआ है।
पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से बीते 24 घंटे में 1561 लोगों की गई जान, 1 लाख के करीब पह…
#WATCH West Bengal: A portion of Kolkata Airport flooded in wake of #CycloneAmphan pic.twitter.com/28q5MdqoD2
— ANI (@ANI) May 21, 2020
6 घंटे के तूफान अम्फान की तेज हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया। हर तरफ पानी भरा हुआ है। रनवे और हैंगर पानी में डूबे हैं। एयरपोर्ट के एक हिस्से में तो कई इंफास्ट्रक्चर पानी में डूबे हैं। अम्फान के कारण एयरपोर्ट पर सभी परिचालन अभी बंद हैं।
पढ़ें- पाकिस्तान की महिला विधानसभा सदस्य की कोरोना से मौत, दो दिन पहले किय…
देखिए तस्वीरें-
West Bengal: A portion of Kolkata Airport flooded in wake of #CycloneAmphan. pic.twitter.com/J4vqFW39no
— ANI (@ANI) May 21, 2020
पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से बीते 24 घंटे में 1536 ने तोड़ा दम, मौत का आंक…
बता दें बंगाल की खाड़ी में उठा सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार को करीब 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप से टकराया, जिसके बाद तूफान ने करीब 4 घंटों तक काफी तबाही मचाई है।
पढ़ें- दक्षिणी सूडान के उप-राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव, बॉडीगार्ड और स्टाफ क..
इस सुपर साइक्लोनिक तूफान के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है।