ओडिशा-बंगाल तट पर ‘अम्फान’, पश्चिम बंगाल से 5 लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

ओडिशा-बंगाल तट पर 'अम्फान', पश्चिम बंगाल से 5 लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2020 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

पश्चिम बंगाल। चक्रवाती तूफान अम्फान ने अपनार असर दिखाना शुरू कर दिया है। राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF के जवानों ने पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा और ओडिशा सीमा के बीच सड़क पर गिरी बिजली के तारों को साफ किया और पेड़ों को हटाया।

पढ़ें- ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 6 किसानों की मौत, 1 की हालत गंभीर

चक्रवात के चलते जारी भारी तूफान और बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वीडियो में भारी आंधी की वजह से सड़क के बीच में गिरे पेड़ को हटाया जा रहा है।

 

एनडीआरएफ के डीजी के मुताबिक तटों से लोगों को निकालने का काम जारी है। पश्चिम बंगाल से अभी पांच लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है गया है।  
 

एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान के मुताबिक सभी टीमों के पास सेटेलाइट संचार सिस्टम है। हमारे पास अत्याधुनकि पेड़ कटाई और खंभों की कटाई के यंत्र हैं। दोनों राज्यों में 41 टीमों का प्लेसमेंट हैं बंगाल में सिर्फ दो टीमें रिजर्व में रखी गई हैं जिसमें से एक टीम अभी कोलकाता में तैनात की जा रही है।

पढ़ें- भारत की बड़ी उपलब्धि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बनेंगे WH…

डीजी ने बताया कि दो हमारे कमांडेंट्स हैं, ओडिशा और बंगाल में हमारी बटालियनें हैं। ओडिशा वाले कंमाडेंट बालासोर में कैंप कर रहे हैं और बंगाल के कंमांडेंट काकद्वीप में कैंप कर रहे हैं। ओडिशा में 20 टीमें ग्राउंड पर तैनात कर दी गई हैं।