नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में जमकर तबाही मचाई है। यहां पर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई।
पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का कहर जारी, पश्चिम बंगाल में 5 हजार से अधि…
दोनों ही राज्यों के कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिर गई हैं। सीएम ममता बनर्जी के मुताबिक इस तूफान के कारण 10-12 लोगों की मौत की सूचना भी है।
पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 12 हजार 28, स्वस्थ हुए 45…
सीएम ममता के मुताबिक ‘डीएम, पुलिस, प्रशासन सभी लोग अलर्ट हैं। आंकड़ों के बारे में अभी कहा नहीं जा सकता है लेकिन हमें जो भी जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी तक 10-12 लोगों की मौत हो चुकी है।’ सीएम ममता बनर्जी के मुताबिक इस भीषण चक्रवात के कारण दक्षिण और उत्तर 24 परगना लगभग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।
पढ़ें- ट्रेन टिकट की बुकिंग आज 10 बजे से शुरू, 1 जून से होगा 200 ट्रेनों का संचालन, …
मौत का आंकड़ा सही सही साफ नहीं हो पाया है। वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं। ज्यादातर लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई है। तूफान से पहले 5 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में प्रशासन सफल रहा है।