Hindenburg-Adani Controversy: अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को लेकर सियासी घमासान मचा है। बीते दिनों विपक्ष ने अडाणी मामले में भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। इस मामले में पहली बार देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक साक्षात्कार में पार्टी का पक्ष रखा।
Read more: 6 साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या, नाबालिग आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
उन्होंने कहा कि इस पर किसी तरह बयान देना सही नहीं होगा, क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। मगर इतना जरूर कहा कि इसमें भाजपा के लिए छिपाने जैसी कोई बात नहीं है और न ही पार्टी को डरने की जरूरत है। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग-अडाणी विवाद को लेकर पहली बार अमित शाह ने बयान दिया है।
Hindenburg-Adani Controversy: समाचार एजेंसी एएनआई के इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि कांग्रेस ने मित्रता को बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं। आप की सरकार पर अडानी की मदद करने का आरोप लग रहा है। इस पर अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। सांसद होने के नाते ऐसे में मेरा बोलना ठीक नहीं है।