Yoga Divas 2024: यहां पहली बार मनाया जाएगा योग दिवस, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज होंगे शामिल |Yoga Divas 2024

Yoga Divas 2024: यहां पहली बार मनाया जाएगा योग दिवस, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Yoga Divas 2024: यहां पहली बार मनाया जाएगा योग दिवस, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2024 / 06:48 PM IST
Published Date: June 20, 2024 6:48 pm IST

Yoga Divas 2024: अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अहमदाबाद में एक योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्य के मंत्री हर्ष सांघवी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सांघवी ने बताया कि शाह अन्य प्रतिभागियों के साथ शहर के सिंधु भवन रोड स्थित एक सार्वजनिक उद्यान में योग करेंगे।

Read more: दोनों हाथों से पैसे बटोरने के लिए हो जाएं तैयार.. बनने जा रहा बेहद शुभ संयोग, इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन 

गुजरात के खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियां मामलों के मंत्री ने घोषणा की कि 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में बनासकांठा जिले के नाडाबेट में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास आयोजित किया जाएगा। नाडाबेट में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी भी शामिल होंगे।

Read more: International Yoga Day: राजधानी में योग दिवस पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम साय के साथ 35 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास 

सांघवी ने बताया कि यह पहली बार है जब नाडाबेट में योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य योग बोर्ड और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा किया गया है। अन्य मंत्री, विधायक, सांसद और भाजपा पदाधिकारी राज्य भर में योग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, गुजरात के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में 312 स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers