चंडीगढ़, 15 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ का दौरा करेंगे जहां वह पिछड़े वर्गों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
यह पिछड़े करीब एक पखवाड़े में शाह की दूसरी हरियाणा यात्रा होगी जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।’’
यह सम्मेलन महेंद्रगढ़ के पाली में आयोजित किया जाएगा।
शाह ने इससे पहले 29 जून को पंचकूला में एक बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
भाषा वैभव राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)