India News Today Live Update 11 May 2024
Amit Shah statement on Prajwal Revanna sex scandal: कर्नाटक के हासन सीट से सांसद और जनता दल सेक्युलर नेता प्रज्वल रेवन्ना के कथित तौर पर सामने आए सेक्स वीडियो को लेकर देश भर में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच आरोपों से इनकार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया। वहीं इस मामले पर दिग्गजों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
वहीं इस कथित वीडियो पर देश के गृह मंत्री अमित शाह का भी बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि बीजेपी महिलाओं पर अत्यााचार बर्दाश्त नहीं करती है। वहीं सिद्धारमैया ने पहले रेवन्ना के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? आपको इस मुद्दे का राजनीतिकरण क्यों करना पड़ा?
Amit Shah statement on Prajwal Revanna sex scandal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर कहा कि कर्नाटक में सरकार कांग्रेस पार्टी की है। कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है। वे इसके बारे में महीनों से जानते थे। लेकिन वोक्कालिंगा मतदान समाप्त होने तक उन्होंने उसे नहीं पकड़ा। उन्होंने उसे भागने दिया, इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, उपमुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।
I want to make it clear that BJP does not tolerate atrocities against women.
Why did Siddaramaiah not take any actions against Revanna before?
Why did you have to politicize the issue?
BJP's stand is clear, people who commit heinous crimes should be given stringent punishment.… pic.twitter.com/Soo8Ru344b
— BJP (@BJP4India) May 1, 2024