bjp national executive meet : बीजेपी ने अब साउथ इंडिया में कूच कर दिया है। पार्टी साउथ इंडिया में जनाधार बढ़ाने में लग गई है। इसी क्रम में वहां पर रैली, सभा आदि का आयोजन किए जा रहे हैं। बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह ने हैदराबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि अगले 30 से 40 साल तक का समय भाजपा का होगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत विश्व गुरु बन जाएगा। शाह ने कहा कि वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण इस देश की राजनीति के लिए लिए बड़ा अभिशाप था, जो देश की पीड़ा का कारण था। गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पारिवारिक शासन को खत्म कर देगी और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा सहित अन्य राज्यों में भी सत्ता में आएगी। 2014 से केंद्र की सत्ता में मौजूद भाजपा इन राज्यों की सत्ता से बाहर है।
All problems of northeast will be solved by 2024, Amit Shah tells BJP meet
Read @ANI Story | https://t.co/RgmnFMtYm9#AmitShah #BJPNECInTelangana #BJPnationalexecutivemeeting #NortheastIndia pic.twitter.com/3JL8SU31Rb
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2022
अमित शाह ने हाल ही में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को ऐतिहासिक बताया, जिसमें दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी गई थी। याचिका में गुजरात में 2002 के दंगों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 64 लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) की क्लीन चिट को चुनौती दी गई थी। शाह ने कहा कि मोदी ने दंगों में अपनी कथित भूमिका को लेकर एसआईटी जांच का सामना किया और संविधान में अपना विश्वास बनाए रखा।
Read More: पाकिस्तान के पोस्टर पर क्यों दिखी सिद्दू मूसेवाला की तस्वीर, जाने क्या है पूरा मामला…
bjp national executive meet amit shah says ‘BJP era will last for next 30-40 years