Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने नेशनल कांफ्रेंस का साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह गठबंधन के संभावनाओं पर महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी से भी चर्चा करेंगे।
पाकिस्तान: पुलिस वैन पर रॉकेट हमले में मृतक संख्या बढ़कर 12 हुई
बहरहाल कांग्रेस के इस स्टैंड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और समूचे कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला हैं। अमित शाह ने इस पूरे गठबंधन पर राहुल गांधी से दस सवाल पूछे हैं। शाह ने जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की मंशा पर भी गंभीर सवाल खड़े किये हैं।
Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है। उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी दस सवाल पूछे हैं।
पहला क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?
दूसरा क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और 35 ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय का समर्थन करती है?
Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : तीसरा क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
चौथा क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘एलओसी ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
पांचवां क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?
छठा इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के नेशनल कांफ्रेंस के वादे के साथ है?
Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : सातवां क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ?
आठवां क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?
नौवां क्या कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?
Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : और दसवां क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को स्वायत्तता देने की नेशनल कांफ्रेंस की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
The Congress party, which has repeatedly risked the nation’s unity and security to satiate its greed for power, has once again exposed its ulterior motives by allying with the Abdullah family’s ‘National Conference’ in the Jammu and Kashmir elections.
Given the promises made in… pic.twitter.com/omxj3xOdP3
— Amit Shah (@AmitShah) August 23, 2024