Amit Shah Questions to Rahul Gandhi: अमित शाह के 10 सवाल: क्या जवाब दे पाएंगे राहुल गांधी? आखिर बिना सहमति कैसा होगा अब्दुल्ला की पार्टी से गठबंधन?

Amit Shah Questions to Rahul Gandhi अमित शाह के दस सवाल: क्या जवाब दे पाएंगे राहुल गांधी? आखिर बिना सहमति कैसा होगा अब्दुल्ला की पार्टी से गठबंधन?

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 08:18 PM IST

Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने नेशनल कांफ्रेंस का साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह गठबंधन के संभावनाओं पर महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी से भी चर्चा करेंगे।

पाकिस्तान: पुलिस वैन पर रॉकेट हमले में मृतक संख्या बढ़कर 12 हुई

बहरहाल कांग्रेस के इस स्टैंड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और समूचे कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला हैं। अमित शाह ने इस पूरे गठबंधन पर राहुल गांधी से दस सवाल पूछे हैं। शाह ने जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की मंशा पर भी गंभीर सवाल खड़े किये हैं।

क्या है अमित शाह के सवाल

Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है। उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी दस सवाल पूछे हैं।

पहला क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?

Congress-AAP Alliacne in Haryana: क्या हरियाणा में नहीं जम रही कांग्रेस-आम आदमी पार्टी की दोस्ती?.. इस पूर्व CM का बयान, ‘हम सक्षम है’

दूसरा क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और 35 ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय का समर्थन करती है?

Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : तीसरा क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?

चौथा क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘एलओसी ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?

पांचवां क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?

छठा इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के नेशनल कांफ्रेंस के वादे के साथ है?

रिजर्व बैंक ने भुगतान में चूक के कारण मार्गदर्शक फाइनेंशियल सर्विसेज का पंजीकरण रद्द किया

Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : सातवां क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ?

आठवां क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?

नौवां क्या कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?

Amit Shah 10 Questions to Rahul Gandhi : और दसवां क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को स्वायत्तता देने की नेशनल कांफ्रेंस की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp