सत्यपाल मलिक पर अमित शाह का हमला, पुलवामा हमले पर दिए बयान के बाद गृहमंत्री ने पूछे ये गंभीर सवाल

सत्यपाल मलिक पर अमित शाह का हमला, पुलवामा हमले पर दिए बयान के बाद गृहमंत्री ने पूछे ये गंभीर सवाल

  •  
  • Publish Date - April 22, 2023 / 07:20 PM IST,
    Updated On - April 22, 2023 / 07:20 PM IST

Amit Shah questions Satyapal Malik: पुलवामा हमले को लेकर मिडिया के सामने सनसीखेज खुलासा करने और प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्र सरकर उठाने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक अब भाजपा के निशाने पर आ गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने सत्यपाल मलिक के कथित खुलासो पर सवाल खड़े करते हुए उनपर उलटे सवाल दागे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने पूछा की आखिर हमले के बाद कश्मीर के राज्यपाल मलिक चुप क्यों थे? उन्होंने अब जो खुलासे किये हैं वह उन्होंने पहले क्यों नहीं किये? शाह ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको यह बताना चाहिए कि हमारा साथ छोड़ने के बाद ही उन्होंने ये सारे ख्याल क्यों आ रहे हैं।

Read More: Janjgir Champa News: फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ सामान 

जब अमित शाह से यह सवाल पूछा गया कि जब आप उन्हें गवर्नर बना रहे थे, तब ऐसा नहीं लगा कि गलत व्यक्ति को चुन रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब राजनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उस समय सत्यपाल मलिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। वह लंबे समय से पार्टी में रहे। जब मैं अध्यक्ष था, उस समय भी हमारी टीम थे। अमित शाह ने कहा कि राजनीति में ऐसा होता रहता है। अगर किसी कारण से किसी का मन बदल जाए, उसका हम क्या कर सकते हैं।

Read More: IPL 2023: ‘यह मेरे करियर का आखिरी दौर’, CSK के कप्तान धोनी ने दिए संन्यास के संकेत 

satyapal malik on pulwama attack : सत्यपाल मलिक ने किया तह खुलासा

Amit Shah questions Satyapal Malik: गौरतलब हैं की सत्यपाल मलिक ने कुछ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। अक्टूबर 2021 में सत्यपाल मलिक ने सनसनीखेज दावा किया था। इसके मुताबिक उनसे कहा गया था कि अगर वह अपने कार्यकाल के दौरान अंबानी और आरएसएस से जुड़े एक व्यक्ति से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देते हैं तो उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत मिलेगी, लेकिन उन्होंने सौदे रद्द कर दिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक