Amit Shah on Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया पलटवार, ‘X’ पर पोस्टकर कही ये बात

Amit Shah on Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया पलटवार, 'X' पर पोस्टकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 10:42 AM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 10:42 AM IST

नई दिल्ली: Amit Shah on Mallikarjun Kharge जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। लगातार यहां राष्ट्रीय नेता दौरा कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। जिसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें साथी नेताओं और सुरक्षा कर्मियों ने संभाला। हालांकि उनकी सेहत में अब सुधार है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन लगाकर उनका हालचाल जाना।

Read more: Aaj Ka Rashifal : आज ये राशियां होंगी मालामाल.. बरसेगी बाबा महाकाल की कृपा, चांद की तरह चमक उठेगी किस्मत 

Amit Shah on Mallikarjun Kharge जिसके बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे।’

Read More: कलयुगी बेटों की हैवानियत! पहले मां को पेड़ से बांधा, फिर कर दिया ऐसा कांड, जानकर खौल उठेगा खून 

‘इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे लगातार उनके बारे में सोच रहे हैं। खड़गे जी के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।’

Read More: CG News : मकसद था चोरी करना.. लेकिन बन गया हत्यारा! आधी रात कारोबारी के घर में घुसा कामवाली का बेटा, खुल गई नींद तो उतारा मौत के घाट 

दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब खड़गे लोगों को संबोधित कर रहे थे उस दौरान वो आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए। खड़गे ने भावुक होकर कहा, ‘जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और भाजपा देश पर शासन कर रही है, मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा। भाषण देने के दौरान वो कुछ देर के लिए असहज महसूस करने लगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो