नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को खाद्य कानून और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत 2028 तक पोषक तत्वों से भरपूर चावल की मुफ्त आपूर्ति के सरकार के फैसले की सराहना की।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करने में दृढ़ संकल्प दिखाया है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिसंबर 2028 तक पोषक तत्वों से भरपूर चावल की मुफ्त आपूर्ति जारी रखने की मंजूरी दी। ₹17,082 करोड़ की इस योजना से देश के 80 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे। इससे एनीमिया की समस्या से बचा जा सकेगा और पोषक तत्वों की कमी में सुधार होगा।”
गृह मंत्री ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय की भी सराहना की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “गुजरात के लोथल में अभी भी हमारी शानदार सिंधु घाटी सभ्यता के निशान मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित करने का निर्णय ‘विकास भी विरासत भी’ के दृष्टिकोण के तहत वैश्विक विरासत स्थल के रूप में इसकी प्रतिष्ठा को मजबूत करता है।”
शाह ने कहा कि इससे न केवल नयी पीढ़ी को देश की समृद्ध सभ्यतागत विरासत से परिचित कराया जा सकेगा बल्कि इतिहास के प्रति उत्साही लोगों के लिए शोध के नए रास्ते भी खुलेंगे।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश