अमित शाह ने लोगों को हैदराबाद मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं
अमित शाह ने लोगों को हैदराबाद मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना, मराठवाड़ा और हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के निवासियों को शुभकामनाएं दीं।
निजाम के शासन से 17 सितंबर 1948 को हैदराबाद मुक्त हुआ था और भारत में इसका विलय हुआ था।
शाह ने ट्वीट किया, “तेलंगाना, मराठवाड़ा और हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के निवासियों को हैदराबाद मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, “मैं उन सभी बहादुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सलाम करता हूं जिन्होंने क्षेत्र के लोगों को निजाम और रजाकारों के अमानवीय तथा निर्दयी शासन से मुक्ति दिलाई।”
भाषा यश दिलीप
दिलीप

Facebook



