Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, कहा- तीसरी बार PM बनने जा रहे मोदी…

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, कहा तीसरी बार PM बनने जा रहे मोदी

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 02:42 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 02:47 PM IST

Lok Sabha Election 2024: गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शाह इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं। शाह ने जब यहां गांधीनगर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा, उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे। उन्होंने अपराह्न ठीक 12 बजकर 39 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस समय को ‘विजय मुहूर्त’ माना जाता है।

Read more: Khargone Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार ने शुभ मुहूर्त में दाखिल किया नामांकन फॉर्म, साथ मौजूद रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष… 

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। नामांकन दायर करने के बाद अमित शाह ने कहा कि मैंने गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल किया है और गांधीनगर का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है।

Read more: Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर में मतदान जारी, बीजापुर में UBGL सेल फटने से मतदान केंद्र पर तैनात CRPF जवान घायल… 

Lok Sabha Election 2024: मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है और भारत 2047 तक विकसित हो जाएगा। इससे एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को समर्थकों के हुजूम के बीच अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक के बाद तीन रोड शो किये और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp