इंफाल : Manipur Violence : मणिपुर में कई दिनों से चल रही हिंसा के बीच शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सरकारी बंगले के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग सीएम आवास के पास मौजूद सचिवालय परिसर के पास एक बिल्डिंग में लगी। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियों को लगाया, जिन्होंने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।
Manipur Violence : अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
Manipur Violence : यह इमारत गोवा के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत आईएएस अधिकारी टी किपगेन के परिवार की है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से यह घर खाली पड़ा है।
Manipur Violence : बता दें कि, 3 मई, 2023 को कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से मणिपुर लगातार हिंसा की चपेट में है। इस हिंसा में अबतक 219 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।