Manipur Violence : हिंसा के बीच सचिवालय के पास लगी भीषण आग, कुछ ही दूरी पर है मुख्यमंत्री आवास | a huge fire broke out near the Secretariat

Manipur Violence : हिंसा के बीच सचिवालय के पास लगी भीषण आग, कुछ ही दूरी पर है मुख्यमंत्री आवास

Manipur Violence : आग सीएम आवास के पास मौजूद सचिवालय परिसर के पास एक बिल्डिंग में लगी। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2024 / 10:53 AM IST
,
Published Date: June 16, 2024 10:53 am IST

इंफाल : Manipur Violence : मणिपुर में कई दिनों से चल रही हिंसा के बीच शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सरकारी बंगले के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग सीएम आवास के पास मौजूद सचिवालय परिसर के पास एक बिल्डिंग में लगी। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियों को लगाया, जिन्होंने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

Manipur Violence :  अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra In Ayodhya: रामनगरी में गंगा दशहरा की धूम, 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्थी की डुबकी 

दिवंगत आईएएस अधिकारी के परिवार की है बिल्डिंग

Manipur Violence :  यह इमारत गोवा के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत आईएएस अधिकारी टी किपगेन के परिवार की है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से यह घर खाली पड़ा है।

अबतक 219 लोगों ने गंवाई जान

Manipur Violence :  बता दें कि, 3 मई, 2023 को कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से मणिपुर लगातार हिंसा की चपेट में है। इस हिंसा में अबतक 219 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers