Ambergris worth 80 crores बेंगलुरु, 10 अगस्त (भाषा) पुलिस ने एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 80 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित समुद्री पदार्थ एम्बरग्रीस और ईस्ट इंडिया कंपनी (ईआईसी) से संबंधित कुछ प्राचीन वस्तुओं को बरामद किया है।
पढ़ें- कोवैक्सीन और कोविशील्ड होंगे मिक्स.. ‘मिक्स डोज’ की स्टडी को मिली मंजूरी
Ambergris worth 80 crores पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक गोपनीय सूचना पर रविवार को माजिद (48), मोहम्मद मुन्ना (45), गुलाबचंद (40), संतोष (31), सभी बेंगलुरु के निवासी और रायचूर निवासी जगन्नाथचार (52) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इनके पास से 80 किलोग्राम एम्बरगिस (स्पर्म व्हेल की उल्टी / मल पदार्थ), लाल पारा तांबे की बोतल और ईआईसी द्वारा 1818 में बनाया गया एक स्टीम पैन जब्त किया।
पढ़ें- बड़ा हादसा.. मलबे में दब गई यात्रियों से भरी बस और 2 कार.. 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
एम्बरग्रीस की अपनी विशिष्ट गंध की वजह से भारी मांग है।