आम्बेडकर विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश: प्रथम चरण में 917 उम्मीदवारों को सीट आवंटित |

आम्बेडकर विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश: प्रथम चरण में 917 उम्मीदवारों को सीट आवंटित

आम्बेडकर विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश: प्रथम चरण में 917 उम्मीदवारों को सीट आवंटित

:   Modified Date:  August 24, 2024 / 10:40 PM IST, Published Date : August 24, 2024/10:40 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) आम्बेडकर विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपने 18 स्नातक कार्यक्रमों के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में 887 स्नातक सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 917 का आवंटन हो चुका है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए 33,000 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई हैं, उन्हें 28 अगस्त तक फीस का भुगतान करके अपना प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय 29 अगस्त को दूसरी सीट आवंटन सूची जारी करेगा।

विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि प्रवेश सत्र 10 सितंबर से शुरू होगा।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)