चेक गणराज्य के राजदूत ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की

चेक गणराज्य के राजदूत ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की

चेक गणराज्य के राजदूत ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की
Modified Date: July 11, 2024 / 10:15 pm IST
Published Date: July 11, 2024 10:15 pm IST

चंडीगढ़, 11 जुलाई (भाषा) भारत में चेक गणराज्य की राजदूत एलिस्का जिगोवा ने बृहस्पतिवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक संबंधों को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि राजदूत जिगोवा ने राज्यपाल को बताया कि चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला और विदेश मंत्री जान लिपावस्की की हाल की भारत यात्रा ने नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर करने का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होंने कहा कि वे प्राग और चंडीगढ़ के बीच ‘सिस्टर-सिटी’ संबंध को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान के अनुसार राजभवन में बैठक के दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारत में विविध सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराएं हैं जिनमें दक्षिण भारत की ‘धोती’ से लेकर उत्तर भारत, विशेषकर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पगड़ियों के विभिन्न रंग और शैलियां शामिल हैं।

भाषा

योगेश माधव

माधव


लेखक के बारे में