अमर सिंह ने राफेल डील को बताया दो बनियों के बीच का सौदा, कहा- कोई कुछ खरीदे-बेचे, इससे मोदी को क्या

अमर सिंह ने राफेल डील को बताया दो बनियों के बीच का सौदा, कहा- कोई कुछ खरीदे-बेचे, इससे मोदी को क्या

  •  
  • Publish Date - December 23, 2018 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

खजुराहो। पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने राफेल डील कहा है कि राफेल जैसे मामले को लेकर विरोधी कुछ भी कहें, इसका कोई भी सबूत और आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि राफेल दो बनियों के बीच एक भारतीय और फ्रांसीसी बनिया के बीच का सौदा है। दो निजी बनिए किस दाम में क्या बेच रहे हैं या खरीद रहे हैं, इससे मोदी जी को क्या।

उन्होंने कहा कि यही बात सुप्रीम कोर्ट में कही गई कि इस मामले में मोदीजी का कोई हाथ नहीं है। बता दें कि राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट सभी याचिकाएं खारिज कर चुका है। वहीं कांग्रेस समेत विपक्ष राफेल डील को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम बघेल ने कहा- चिटफंड कंपनियों के एजेंट्स पर दर्ज आपराधिक मामले लिए जाएंगे वापस 

वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि जेपीसी जांच हो गई तो नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी कितना भी छुप लें, बच नहीं पाएंगे।