केरल में अल्जाइमर के मरीज पर पुरुष ‘होम नर्स’ ने किया क्रूर हमला, गिरफ्तार
केरल में अल्जाइमर के मरीज पर पुरुष ‘होम नर्स’ ने किया क्रूर हमला, गिरफ्तार
पथनमथिट्टा, 26 अप्रैल (भाषा) केरल में पथनमथिट्टा के कोडुमोन के पास तीन दिन पहले एक पुरुष ‘होम नर्स’ ने 55 वर्षीय मरीज पर उसके घर में कथित तौर पर बर्बर हमला किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कोडुमोन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ‘होम नर्स’ विष्णु को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि पीड़ित की पत्नी की शिकायत के आधार पर विष्णु को गिरफ्तार किया गया है। पत्नी ने दावा किया था कि आरोपी ने अल्जाइमर रोग से ग्रस्त उसके पति शशिधरन पिल्लई पर डंडे और बेल्ट से बेरहमी से हमला किया तथा उन्हें घर के फर्श पर घसीटा जिससे उनके चेहरे, सिर और पीठ पर गंभीर चोट पहुंची।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, होम नर्स ने सभी को बताया कि पिल्लई जमीन पर गिर गए थे, जिससे उन्हें चोट पहुंची।
इस संबंध में एक व्यक्ति ने एक टीवी चैनल को बताया कि चिकित्सकों को संदेह था कि ऐसा नहीं हुआ होगा, जिसके बाद घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की पड़ताल की गई।
टीवी चैनल पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, पिल्लई को आरोपी एक कमरे से दूसरे कमरे में फर्श पर घसीटते हुए नजर आता है। इस दौरान उनका सिर पास की सीढ़ी से टकराता दिखता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है और गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में है।
उन्होंने कहा कि पिल्लई की पत्नी की शिकायत के अनुसार, महिला द्वारा पति की उचित देखभाल करने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों से आरोपी नाखुश था।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



