थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के बारे में बहुत चिंतित हूं: अल्लू अर्जुन

थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के बारे में बहुत चिंतित हूं: अल्लू अर्जुन

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 11:35 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 11:35 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने रविवार को कहा कि वह हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल हुए लड़के के बारे में ‘‘बहुत चिंतित’’ हैं।

चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी जबकि उनका बेटा घायल हो गया था। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

अभिनेता ने इस घटना में गिरफ्तारी के बाद जेल से रिहा होने के एक दिन बाद यह बयान दिया।

अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, ‘‘मैं इस घटना में घायल हुए श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं।’’

अभिनेता इस मामले में फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में ‘‘जारी कानूनी कार्रवाई के कारण’’ उन्हें लड़के और उसके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है।

अर्जुन ने कहा, ‘‘मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा एवं पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उससे और उसके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं।’’

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल