Delhi calling the allies of UP: लखनऊ। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। देश में एक बार फिर से NDA सरकार बनने में सिर्फ 3 दिन बाकी बचे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सहयोगी दलों को भी दिल्ली की बैठक में बुलाया गया है। अपना दल एस, सुभासपा, निषाद पार्टी, रालोद बैठक शामिल होंगे। वहीं शुक्रवार यानी कल 11 बजे दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी। इसी सिलसिले में आज शाम को ही यूपी के सहयोगी दलों के प्रमुख दिल्ली पहुंचेगे।
Delhi calling the allies of UP: बता दें कि 8 की बजाय अब 9 जून को केंद्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में आयोजित होगा। पीएम मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं। जनता ने इस बार किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं दिया है। पिछले दो बार से सत्ता के शीर्ष पर बैठी भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला। वहीं भाजपा को 240 सीटें मिली जो 2019 से 63 कम है। अब भाजपा को ऐसी स्थिति में अब अपने गठबंधन के साथियों की तरफ देखना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद के पिता समेत…
25 mins ago