शिवसेना के साथ गठबंधन समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती है: प्रधानमंत्री मोदी

शिवसेना के साथ गठबंधन समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती है: प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 12:05 AM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 12:05 AM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और शिवसेना का गठबंधन समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती की तरह है, जो देश के विकास के लिए समान आदर्शों और साझा दृष्टिकोण से बंधे हुए हैं।

मोदी ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद उनसे मिलने आए थे।

महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीसरी बार पदभार संभालने पर बधाई दी तथा उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”शिवसेना के सांसदों के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। हमारा गठबंधन कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं है। यह समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती है, जो समान आदर्शों और भारत के विकास के लिए साझा दृष्टिकोण से बंधी है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सराहनीय है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र की प्रगति और महान बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में इस साल सितंबर या अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा-शिवसेना-राकांपा ने गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया है।

शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ की गई बैठक में महाराष्ट्र के विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

सासंदों ने प्रधानमंत्री को विट्ठल रखुमाई की एक प्रतिमा भी भेंट की।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन