अलायंस एयर का विमान जबलपुर हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल गया, डीजीसीए ने जांच शुरू की

अलायंस एयर का विमान जबलपुर हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल गया, डीजीसीए ने जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - March 12, 2022 / 05:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली/जबलपुर, 12 मार्च (भाषा) दिल्ली से 55 यात्रियों को लेकर गया अलायंस एयर का एक विमान शनिवार अपराह्न जबलपुर हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से आगे निकल गया। यह जानकारी विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली-जबलपुर उड़ान को एटीआर-72 विमान से संचालित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह विमान दिल्ली से पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे रवाना हुआ था और अपराह्न करीब 1.15 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर में उतरा।

उन्होंने बताया कि विमान में 55 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे और घटना के बाद वे सुरक्षित उतर गए। यह घटना डुमना में हवाई अड्डे पर हुई जो जबलपुर शहर से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित है।

हवाईअड्डा निदेशक कुसुम दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हवाईअड्डे पर परिचालन चार से पांच घंटे के लिए रोक दिया गया है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश