भूमि सौदे से जुड़े आरोप निराधार, राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई: वाद्रा

भूमि सौदे से जुड़े आरोप निराधार, राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई: वाद्रा

भूमि सौदे से जुड़े आरोप निराधार, राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई: वाद्रा
Modified Date: January 2, 2023 / 08:36 pm IST
Published Date: January 2, 2023 8:36 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाद्रा ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में भूमि सौदे से जुड़े आरोप निराधार हैं और यह भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रतिशोध की कार्रवाई के तहत किया जा रहा है ताकि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से राहुल गांधी जो अच्छे प्रयास कर रहे हैं उनसे लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ये सब मामले आठ साल पुराने हैं। राजस्थान में भाजपा सरकार के समय कुछ लोगों को जमीन आवंटित की गई थी और इन्हें मैं जानता भी नहीं हूं।’’

वाद्रा ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं और यह सब राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे अच्छे प्रयासों (यात्रा) से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।’’

 ⁠

एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ रहे हैं तथा बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा का समर्थन कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भूमि खरीद प्रकरण से जुड़े मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज किए जाने का हवाला देते हुए पिछले दिनों कहा था कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को वाद्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार और धन शोधन के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए क्योंकि यह मामला उस समय का है जब उनकी पार्टी हरियाणा और राजस्थान के साथ साथ केंद्र की सत्ता में भी थी।

भाषा हक माधव

माधव


लेखक के बारे में